scriptअगर अब तक आपको नहीं मिल रही है पेंशन, तो आपके लिए बहुत काम की है यह खबर | noida administration will oraganise camp for old pension | Patrika News
नोएडा

अगर अब तक आपको नहीं मिल रही है पेंशन, तो आपके लिए बहुत काम की है यह खबर

बुजुर्ग, विधवा आैर दिव्यांग पेंशन के लिए लगाए जाएंगे कैंप

नोएडाOct 23, 2017 / 12:38 pm

sharad asthana

noida news
नोएडा। अगर अब तक आपको सरकार द्वारा दी जाने वाले बुजुर्ग, विधवा या दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पा रही है, तो आप यह खबर जरूर पढ़ें। दरअसल, हम आपको बता रहे हैं कि प्रशासन द्वारा आपकी पेंशन के लिए कब आैर कहां कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में जाकर आप अपने दस्तावेज दिखाकर पेंशन के लिए अपना नाम जुड़वा सकते हैं। प्रशासन द्वारा ये कैंप एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 10 दिन अलग-अलग जगह पर लगाए जाएंगे। यहां आपकी समस्याआें के समाधान के लिए सरकारी कर्मचारियों से लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी तक मौजूद रहेंगे।
छठ पूजा: रेलवे की तैयारियों की खुली पोल, स्टेशन के बाहर टिकट के लिए जूझ रहे यात्री

10 नवंबर तक चलेगा प्रशासन का अभियान

नोएडा सिटी के बीच स्थित गांवों में बहुत से लोग आज भी वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आैर विधवा पेंशन के लिए परेशान हैं। उन्हें सरकार द्वारा जारी ये सहायता धनराश‍ि नहीं मिल पा रही है। इसी के लिए प्रशासन आैर जिला समाज कल्याण की आेर से सभी वृद्ध, विधवा आैर दिव्यांगों को इस पेंशन को देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी गांव में कैंप लगाकर पेंशन संबंधि समस्या दूर करेंगे। अगर आप के घर या पड़ोस में भी कोर्इ दिव्यांग, वृद्ध या विधवा पेंशन से अनुचित है, तो आप उन्हें भी लेकर कैंप में पहुंच सकते हैं।
भाजपा के इस विधायक ने GST की तुलना बदमाशों की रंगदारी से की, पर बताया अच्छा

इन गांवों में लगाया जाएगा कैंप

जिला प्रशासन सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि हर दिन कैंप अलग-अलग जगहों पर लगाया जाएगा। इनमें सबसे पहले दिन 25 अक्टूबर को अट्टा, 26 को असगरपुर, 27 को आगाहपुर, 30 को छलेरा, 31 को गिझौड़, 3 नवंबर को होशियारपुर, 4 नवंबर को बांजरपुर, 6 नवंबर को कुलेसरा, 8 नवंबर को हल्दौनी आैर 10 नवंबर को खैरपुर गुर्जर गांव में लगाया जाएगा। ये सभी कैंप गांव में स्थित सामुदायिक केंद्रो में लगाए जाएंगे। इनमें जिला समाज कल्याण अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इनसे आप किसी भी तरह की लापरवाही या संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं।

Home / Noida / अगर अब तक आपको नहीं मिल रही है पेंशन, तो आपके लिए बहुत काम की है यह खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो