Please enable javascript.AAP MLA आसिम अहमद खान ने कहा, मुझे अरविंद केजरीवाल से है जान का खतरा - AAP MLA Asim Ahmed Khan says Arvind Kejriwal may try to get me killed - Navbharat Times

AAP MLA आसिम अहमद खान ने कहा, मुझे अरविंद केजरीवाल से है जान का खतरा

नवभारतटाइम्स.कॉम | 28 Jul 2016, 8:07 pm

पीएम नरेंद्र मोदी से खुद की जान को खतरा बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी सरकार के पूर्व मंत्री और AAP MLA आसिम अहमद खान ने जान का खतरा बताया है। आसिम ने कहा है कि उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल से जान का खतरा है।

aap mla asim ahmed khan says arvind kejriwal may try to get me killed
AAP MLA आसिम अहमद खान ने कहा, मुझे अरविंद केजरीवाल से है जान का खतरा
नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी से खुद की जान को खतरा बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी सरकार के पूर्व मंत्री और AAP MLA आसिम अहमद खान ने जान का खतरा बताया है। आसिम ने कहा है कि उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल से जान का खतरा है।

आसिम ने कहा, ' मुझे और मेरे परिवार को CM अरविन्द केजरीवाल से जान का खतरा है। मैं गृह मंत्री से गुहार लगाता हूं कि मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए।'

उन्होंने आगे कहा, 'केजरीवाल PM से डर रहे हैं और मुझे खुद आम आदमी पार्टी से जान का खतरा है। मैंने एक चिट्ठी दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को लिखी है। आज मुझे अपने ही CM से जान का खतरा है और मेरे परिवार को खतरा है।'




आसिम द्वारा गृह मंत्रालय को लिखी गई चिट्ठी

आसिम कहते हैं कि उन्हें पता है कि केजरीवाल के कौन-कौन से लोग उन्हें मरवा सकते हैं, पुलिस को मैंने शिकायत कर दी है। आसिम ने बताया कि 15-20 दिन पहले ही उन्हें केजरीवाल के गुंडों ने धमकी दी है और वह 10 महीने से ये बताने में डर रहे थे लेकिन अब वह नहीं डरेंगे।

आसिम ने कहा कि उनके पास काफी सारे सबूत और विडियो रिकॉर्डिंग हैं जो वह बहुत जल्द उन्हें मीडिया के सामने रखेंगे। 2015 में हुए विधानसभा के चुनाव में आसिम मटिया महल सीट से जीते थे जिसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल में खाद्य आपूर्ति मंत्री का पद दिया गया था। भ्रष्टाचार के एक मामले में स्टिंग जारी होने के बाद आसिम को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर