IND-AUS सीरीज: पहला वनडे आज, थोड़ी देर में होगा टॉस, जडेजा की हुई वापसी

7 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
चेन्नई. भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन (DLS) से हरा दिया। 21 ओवर में 164 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। मेहमान टीम के लिए मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 39 तो जेम्स फॉक्नर ने 32 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने 50 ओवरों में 281/7 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद हुई बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रन (DLS) का बदला टारगेट दिया गया था। ऐसा रहा मैच का रोमांच...
 
 
- मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11 रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए।
- रोहित और जाधव ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप कर टीम को थोड़ा संभाला, लेकिन 87 रन तक 5 विकेट गिर गए।
- इसके बाद धोनी और पंड्या ने मिलकर छठे विकेट के लिए 124 बॉल पर 118 रन की पार्टनरशिप की और टीम को वापस मैच में ला दिया।
- सातवें विकेट के लिए धोनी और भुवनेश्वर ने 53 बॉल पर 72 रन की पार्टनरशिप करते हुए स्कोर को 7 विकेट पर 281 रन तक पहुंचा दिया।
- भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 83, एमएस धोनी ने 79 और केदार जाधव ने 40 रन की इनिंग खेली। 
- बारिश के बाद बदले हुए टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार विकेट गिरते रहे।
- 35 रन तक ही मेहमान टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए मैक्सवेल और स्टोइनिस ने 41 रन जोड़े और स्कोर को 76 रन तक पहुंचाया।
- ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 ओवरों में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। जिसके बाद भारत ने ये मैच 26 रन से जीत लिया।
- मैच में 83 रन बनाने के अलावा 2 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
 
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3.5 ओवर में 15 रन के स्कोर पर हिल्टन कार्टराइट (1) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया।
- दूसरा विकेट कप्तान स्टीव स्मिथ (1) का रहा, जो 4.6 ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर बुमराह के हाथों कैच आउट हो गए।
- तीसरा विकेट भी हार्दिक पंड्या को मिला, जब 6.4 ओवर में उन्होंने ट्रेविस हेड (5) को धोनी के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त उनका स्कोर 29 रन था।
- कुलदीप यादव ने 7.6 ओवर में डेविड वॉर्नर (25) को धोनी के हाथों कैच कराते हुए ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया।
- ग्लेन मैक्सवेल (39) आउट होने वाले पांचवें बैट्समैन रहे। जो 11.6 ओवर में युजवेंद्र चहल की बॉल पर मनीष पांडेय के हाथों कैच हुए।
- छठा विकेट मार्कस स्टोइनिस (3) का रहा, जो 12.3 ओवर में चहल की बॉल पर सब्स्टिट्यूट फील्डर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 76 रन था।
- युजवेंद्र चहल ने मैथ्यू वेड (9) को धोनी के हाथों स्टम्पिंग कराते हुए मेहमान टीम का सातवां विकेट गिराया।
- पेट कमिन्स (9) आउट होने वाले आठवें बैट्समैन रहे। उन्हें 17.1 ओवर में चहल की बॉल पर बुमराह ने कैच कर लिया।
- नौवें विकेट के रूप में नाथन कोल्टर नाइल (2) आउट हुए।  जो 19.2 ओवर में भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर जाधव को कैच दे बैठे।
- भारत की ओर से चहल ने 30 रन देकर 3, कुलदीप ने 33 रन देकर 2, पंड्या ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह और भुवी को 1-1 विकेट मिला।
 
 
ऐसे आउट हुए थे इंडियन प्लेयर्स
 
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 11 रन के स्कोर पर एक के बाद एक उसके तीन विकेट गिर गए।
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 11 रन के स्कोर पर एक के बाद एक उसके तीन विकेट गिर गए।
- टीम को पहला झटका 3.3 ओवर में नाथन कोल्टरनाइल ने दिया। जब उनकी बॉल पर अजिंक्य रहाणे (5) को मैथ्यू वेड ने कैच कर लिया। इसके बाद छठे ओवर में दो विकेट गिरे।
- 5.1 ओवर में दूसरा विकेट विराट कोहली (0) का रहा। जो नाइल की बॉल पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए।
- 5.3 ओवर में नाइल ने ही तीसरा विकेट भी ले  लिया। जब उनकी बॉल पर मनीष पांडेय (0) बिना खाता खोले मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 11 रन था।
- वनडे हिस्ट्री में ये चौथा मौका रहा, जब भारत के तीसरे और चौथे नंबर के बैट्समैन जीरो पर आउट हो गए। 
- इसके बाद अगले कुछ ओवर तक विकेट नहीं गिरा। इस दौरान रोहित और जाधव ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप कर ली।
- भारत को चौथा झटका 15.6 ओवर में रोहित शर्मा (28) के रूप में लगा। वे मार्कस की बॉल पर नाइल के हाथों कैच आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 64 रन था।
- पांचवां विकेट केदार जाधव (40) का रहा। जो 21.3 ओवर में 87 रन के स्कोर पर मार्कस की बॉल पर कार्टराइट को कैच दे बैठे।
- हार्दिक पंड्या के रूप में भारत को छठा झटका लगा। जब 40.5 ओवर में वे जम्पा की बॉल पर फॉक्नर को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 205 रन था।
- धोनी (79) के रूप में सातवां विकेट गिरा। वे आखिरी ओवर में फॉक्नर की चौथी बॉल पर डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे।
- भुवनेश्वर कुमार ने 30 बॉल पर 32* रन बनाए। मेहमान टीम के लिए कोल्टर नाइल ने 44 रन देकर 3 विकेट तो वहीं स्टोइनिस ने 54 रन पर दो विकेट लिए।
 
पंड्या ने बनाया करियर बेस्ट स्कोर
 
- मैच में हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। वे 66 बॉल पर 83 रन बनाकर आउट हुए। जो उनका वनडे का बेस्ट स्कोर भी है।
- अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। अपने 50 रन 48 बॉल पर पूरे किए थे।
- 37वें ओवर में एडम जम्पा की बॉल पर उन्होंने 1 चौका लगाने के बाद लगातार तीन सिक्स लगाए। इस ओवर में कुल 24 रन बने थे।
- पंड्या जब बैटिंग करने आए थे तब 87 रन पर टीम इंडिया के पांच विकेट गिर गए थे और टीम बड़ी मुसीबत में थी।
- इसके बाद पंड्या ने धोनी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप की।
 
 
धोनी ने पूरी की फिफ्टी की 'सेन्चुरी'
 
- इस मैच में धोनी ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 88 बॉल पर 79 रन (4 चौके, दो सिक्स) बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने 50 रन 75 बॉल पर पूरे किए थे। ये उनके वनडे करियर की 66वीं फिफ्टी रही।
- मैच में फिफ्टी लगाते ही धोनी ने इंटरनेशनल करियर में 100 फिफ्टी पूरी कर ली। ये मुकाम उन्होंने करियर का 470वां इंटरनेशनल मैच खेलते हुए पाया।
- ऐसा करने वाले वे चौथे इंडियन और ओवरऑल 14वें क्रिकेटर हैं। धोनी से पहले सचिन (164), द्रविड़ (146) और गांगुली (107) भी इंटरनेशनल करियर में 100+ फिफ्टी लगा चुके हैं।
- इस मैच से पहले तक धोनी वनडे करियर में 65, टेस्ट करियर में 33 और टी-20 करियर में 1 फिफ्टी लगाकर कुल 99 फिफ्टी लगा चुके थे।
 
आगे की स्लाइड्स में देखें, मैच के फोटोज...

    Top Cities