scorecardresearch
 

छोटी दूरी के मुसाफिरों के लिए चुपचाप महंगा किया गया तत्काल टिकट

रेल किराए में 14 फीसदी बढ़ोतरी के बाद आपकी जेब में एक और सेंध लगाने की तैयारी कर ली गई है. रेल मंत्रालय ने चुपचाप छोटी दूरी की तत्काल टिकट बुकिंग दोगुनी से ज्यादा महंगी कर दी है.

Advertisement
X
tatkal Ticket
tatkal Ticket

रेल किराए में 14 फीसदी बढ़ोतरी के बाद आपकी जेब में एक और सेंध लगाने की तैयारी कर ली गई है. रेल मंत्रालय ने चुपचाप छोटी दूरी की तत्काल टिकट बुकिंग दोगुनी से ज्यादा महंगी कर दी है.

रेलवे ने ऐसा नियम बना दिया है जिसके तहत यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की न्यूनतम दूरी सीमा 500 किलोमीटर कर दी है, जिससे छोटे सफर के लिए तत्काल टिकट लेने वालों को दोगुने से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है.

पहले तत्काल के लिए न्यूनतम किराया 300 किमी तक चार्ज किया जाता था, लेकिन अब उसे 500 किमी कर दिया गया है. इस नियम के लागू कर दिये जाने के बाद कई जगह पर जनरल कैटेगरी के मुकाबले तत्काल टिकट की कीमत दोगुनी हो गई है, जबकि कुछ जगहों के लिए 70 से 80 फीसदी तक किराया बढ़ गया है.

पिछले महीने तक नियम यह था कि तत्काल कोटे के तहत स्लीपर क्लास के टिकट के लिए कम से कम 200 किमी और एसी सेकंड और एसी थर्ड का टिकट लेने पर न्यूनतम 300 किमी तक का किराया लिया जाता था. लेकिन अब अगर आपको 300 किमी का सफर करना है तो भी उसे 500 किमी का ही किराया देना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि कि यह नियम 28 जून को लागू किया गया.

Advertisement
Advertisement