Please enable javascript.गाय काटने वाले को हिंदुस्तान में रहने का हक नहीं: अजीज कुरैशी - One who slaughters cows can't be Indian & has no right to live in India: Uttarakhand Governor Aziz Qureshi - Navbharat Times

गाय काटने वाले को हिंदुस्तान में रहने का हक नहीं: अजीज कुरैशी

नवभारतटाइम्स.कॉम | 31 Oct 2014, 9:37 pm
Subscribe

उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपने बयान से एक बार फिर विवाद पैदा किया। कुरैशी ने कहा...

one who slaughters cows cant be indian has no right to live in india uttarakhand governor aziz qureshi
गाय काटने वाले को हिंदुस्तान में रहने का हक नहीं: अजीज कुरैशी
नई दिल्ली/देहरादून

उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपने बयान से एक बार फिर विवाद पैदा कर दिया है। कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि गाय काटने वालों को हिंदुस्तान में रहने का कोई हक नहीं है।

कुरैशी ने एक कार्यक्रम में कहा कि गाय हमारी माता है और लोग उससे जुड़े हुए हैं। अगर कोई गाय को मारता है तो, हमें उसे समाज से बहिष्कृत करते हुए उसका बॉयकॉट करना चाहिए। कुरैशी ने आगे कहा कि जो गाय को मारता है वह हिंदुस्तानी नहीं हो सकता है। ऐसे शख्स को भारत में भी रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे राज्यपाल की निजी राय बताया, लेकिन वह इस पर कुरैशी का बचाव करते भी दिखे। रावत ने कहा कि जहां तक कानून का सवाल है तो गौहत्या पर पाबंदी है। इसके लिए सजा का प्रावधान भी है।

गौरतलब है कि कुरैशी अपने बयानों को लेकर जब-तब विवादों में रहे हैं।राज्यपाल ने 3 अप्रैल 2013 को अखिल भारतीय कुरैशी महासभा देहरादून में गोवध करने पर मुंह काला कर सरेआम बिरादरी से निकालने सम्बन्धी प्रस्ताव भी पारित करा दिया। इससे वे मुस्लिम कट्टरपंथियों के भी निशाने पर आए थे।



उत्तराखंड का गवर्नर नियुक्त किए जाने के वक्त कुरैशी के एक बेबाक बयान पर भी तब खूब बवाल हुआ था।कुरैशी ने तब कहा था, 'मैं हमेशा गांधी-नेहरू परिवार के प्रति वफादार रहा, मेरी नियुक्ति यह साबित करती है कि मुझे मेरी वफादारी का इनाम मिला। सिर्फ सोनिया गांधी के आशीर्वाद की वजह से मैं उत्तराखंड का गवर्नर बन सका।'

इसी तरह इस साल जुलाई में यूपी के गाजियाबाद में कुरैशी ने बलात्कार पर एक विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया था। कुरैशी ने कहा था, 'यहां तक कि भगवान भी बलात्कार की घटनाओं को नहीं रोक सकते।'
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर