Please enable javascript.Gay Terrorists,कश्मीर: इश्क और अय्याशी में शामिल आतंकवादी, कुछ समलैंगिक भी - five terrorists active in kashmir have love interest in valley - Navbharat Times

कश्मीर: इश्क और अय्याशी में शामिल आतंकवादी, कुछ समलैंगिक भी

टाइम्स ऑफ इंडिया | 13 Aug 2017, 9:06 am
Subscribe

कश्मीर घाटी में इस वक्त पांच आतंकवादी ऐसे हैं जो इश्क और अय्याशी में शामिल हैं। इसके अलावा हाल के दिनों में ढेर किए गए आतंकवादियों के भी 'प्रेम संबंध' रहे हैं। कुछ आतंकवादी तो समलैंगिक भी हैं। आतंकवादियों की यह अय्याशी उन्हें भारी पड़ रही है और कहीं न कहीं उनके मारे जाने में इसकी भी भूमिका है।

आतंकी जुनैद मट्टू के एक महिला के साथ संबंध थे (फाइल फोटो)
आतंकी जुनैद मट्टू के एक महिला के साथ संबंध थे (फाइल फोटो)
भारती जैन, नई दिल्ली
आम तौर पर माना जाता है कि आतंकवादियों को ट्रेनिंग इस तरीके से दी जाती है कि उनका दिमाग आतंकी साजिश के अलावा कुछ और नहीं सोच पाता। उनका 'ब्रेनवॉश' कुछ इस तरह किया जाता है कि उनका पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने कथित 'जिहाद' पर रहता है, लेकिन बीते एक से डेढ़ साल के बीच घाटी में जिन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है, या जो आतंकी फिलहाल ऐक्टिव हैं, उनके बारे में ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जो आतंकवादियों की इस छवि को तोड़ने का काम कर रही हैं। चाहे बात कश्मीर के स्थानीय आतंकवादियों की हो यो पाकिस्तान से आने वाले विदेशी आतंकियों की, इनमें से ज्यादातर अय्याशी और प्रेम संबंधों में शामिल रहे हैं।

पढ़ें: आतंकी अबू दुजाना को सुरक्षा बलों ने ऐसे किया ढेर

पिछले दिनों एनकाउंटर में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबू दुजाना उन आतंकवादियों में से था जो अय्याशी और कथित प्रेम संबंधों की खातिर अपने 'मिशन' को भी एक तरफ रख देता था। हैरानी की बात यह है कि आतंकवादियों का यह कथित प्यार या वासना सिर्फ महिलाओं के प्रति नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी रही है यानी कुछ आतंकवादी गे (समलैंगिक) भी रहे हैं। त्राल में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कमांडर की यही कहानी है। इसके अलावा इस साल 15 जनवरी को मारे गए अनंतनाग के एक आतंकवादी आदिल अहमद रेशी से संबंध श्रीनगर की एक विवाहित महिला के साथ थे।

पढ़ें: कश्मीरी लड़कियों के चक्कर में मारे जा रहे आतंकी

हाल के दिनों में मारे गए आतंकियों के अलावा इस वक्त घाटी में ऐक्टिव आतंकियों की फाइलें देखने पर पता चलता है कि किस तरह इन आतंकियों ने अय्याशी के लिए कई बार अपनी जान को भी ताक पर रख दिया। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों के कम से कम 14 आतंकवादी ऐसे हैं जो अय्याशी में शामिल थे। इनमें से 8 आतंकियों को 26 दिसंबर, 2015 से लेकर 5 अगस्त, 2017 के बीच मार डाला गया, जबकि एक को सरेंडर करने पर गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल ऐसे पांच आतंकवादी घाटी में ऐक्टिव हैं। इनमें हिज्बुल का आतंकी सयार वानी सुरक्षा बलों के रडार पर है जो कुलगाम में छुपने के लिए अपनी 'गर्लफ्रेंड्स' के घरों का इस्तेमाल करता है और बंदूक की नोक पर उनका फायदा उठाता है। बताया जा रहा है कि इन दिनों यरीपोरा की एक लड़की के साथ उसके संबंध हैं।

त्राल के रहने वाल मोहम्मद इशाक नाम के एक आतंकवादी के बारे में बताया जाता है कि उसके समलैंगिक संबंध हैं। पुलिस को दिसंबर 2015 से उसकी तलाश है। जाहिर है कि इन 'अवैध संबंधों' के चलते आतंकी सीधे तौर पर अपनी सुरक्षा से जुड़ा जोखिम उठाते हैं। अय्याशी के लिए जाने के दौरान कई बार आंतकियों की मूवमेंट के बारे में सुरक्षा बलों को जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा जिन लड़कियों को वे इस्तेमाल कर के छोड़ देते हैं, वे कई बार पुलिस को उनकी जानकारी भी दे देती हैं।

अप्रैल में हिज्बुल के आतंकी उमर माजिद ने एक कैश वैन को लूटने के दौरान पांच पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों को मार डाला था। उसकी कोई भी जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके बावजूद माजिद कुलगाम की एक लड़की के साथ इश्क लड़ा रहा है।

इसके अलावा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से आने वाले विदेशी आतंकवादियों के कश्मीरी लड़कियों के साथ संबंध होने के मामले भी सामने आ चुके हैं। हाल में मारे गए आतंकी अबू दुजाना ने तो एक स्थानीय लड़की से शादी भी की थी और एक अन्य लड़की के साथ उसके संबंध भी थे। जब सुरक्षाबलों ने उसका एनकाउंटर किया तो वह अपनी पत्नी के यहां नहीं, बल्कि अपनी कथित गर्लफ्रेंड के घर पर था।

1 जुलाई को मार गिराए गए अनंतनाग के एक और मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी बशीर अहमद वानी के संबंध एक पुरुष के साथ थे। सोपोर का आतंकी दानिश डार छुपने के लिए अपनी प्रेमिका का घर का इस्तेमाल करता था, 5 अगस्त को वह मारा गया। लश्कर के आतंकी जुनैद अहमद मट्टू के अरवानी की एक महिला के साथ संबंध थे। जून 2016 में दो पुलिसकर्मियों को मारने वाले मट्टू को इस साल जून में ढेर कर दिया गया था।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें