सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   sold cheap onion to other,

वाह रे मोदी सरकार! 17 रुपए/किलो बेचकर देश के लिए 45 रुपए/किलो खरीदा प्याज

राजीव कुमार/ अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sat, 29 Aug 2015 09:38 AM IST
sold cheap onion to other,
विज्ञापन

आंखों में आंसू लाने वाले प्याज को इस साल देश से बाहर महज 17-28 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भेजा गया लेकिन अब उसी प्याज को 45 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से लाने की तैयारी की जा रही है।



दूसरी तरफ शुक्रवार को देश की थोक मंडियों में प्याज के दाम 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिरे। प्याज के थोक कारोबारियों के मुताबिक प्याज की कीमतों में गिरावट का रुख शुरू हो गया है और अब इसमें गिरावट होती रहेगी क्योंकि प्याज की आवक मांग के मुकाबले अधिक होती जा रही है।


हाल ही में प्याज की आसमान छूती कीमतों पर काबू के लिए सरकार ने सार्वजनिक कंपनी एमएमटीसी के जरिए 10000 टन प्याज आयात करने का फैसला किया।

आयात किया मंहगा प्याज

sold cheap onion to other,
एमएमटीसी की तरफ से जारी टेंडर बृहस्पतिवार को खोला गया और फिलहाल 1000 टन प्याज 685 डॉलर प्रति टन की दर से आयात करने का फैसला किया गया।

एक डॉलर का मूल्य 65 रुपये मानने पर भी आयातित प्याज की कीमत 44.5 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। इसके अलावा इनकी ढुलाई लागत व अन्य खर्चे को शामिल किया जाए तो यह कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक चली जाएगी।

दिलचस्प बात यह है कि इस साल जून-जुलाई के दौरान 80000-100000 टन प्याज का निर्यात किया गया और इसकी कीमत 17-28 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 26 जून से पहले तक प्याज निर्यात का न्यूनतम मूल्य मात्र 250 डॉलर प्रति टन था जो कि लगभग 18 रुपये प्रति किलोग्राम होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसलिए बढ़ी कीमत!

sold cheap onion to other,
26 जून से प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य को बढ़ाकर 425 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया जो लगभग 28 रुपये प्रति किलोग्राम होता है।

सरकार ने अब प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य को 700 डॉलर प्रति टन कर दिया है, लेकिन थोक कारोबारियों का कहना है कि प्याज का अधिकतर निर्यात जुलाई तक कर दिया गया।

प्याज के थोक कारोबारियों के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में प्याज की खुदरा कीमत 50 रुपये किलोग्राम के स्तर पर आ जाएगी। खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 80 रुपये तक चली गई है। आजादपुर मंडी में भी प्याज की आवक उठाव के मुकाबले अधिक रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed