scriptक्लास में लगा शिविर, ब्लेक बोर्ड पर लिखे थे अभ्रद शब्द | Class was in camp, had written on the blackboard in terms Abrad | Patrika News

क्लास में लगा शिविर, ब्लेक बोर्ड पर लिखे थे अभ्रद शब्द

locationनोएडाPublished: Feb 20, 2016 12:04:00 am

Submitted by:

shailendra tiwari

शहर के स्कूलों में किस हद तक लापरवाही की जाती है। इसके अलावा सरकारी
शिविरों में भी कैसे औपचारिकताएं पूरी हो रही है, इन सबकी बानगी शुक्रवार
को नजर आई। विज्ञान नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह शिविर
लगाया गया।

शहर के स्कूलों में किस हद तक लापरवाही की जाती है। इसके अलावा सरकारी शिविरों में भी कैसे औपचारिकताएं पूरी हो रही है, इन सबकी बानगी शुक्रवार को नजर आई।

विज्ञान नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह शिविर लगाया गया। शिविर जिस कक्षा कक्ष में शुरू किया, वहां के ब्लैक बोर्ड तक साफ नहीं किए गए थे। यह देखने का कष्ट नहीं उठाया गया कि इन पर क्या लिखा है।

पत्रिका संवाददाता जब शिविर का कवरेज करने पहुंचे तो देखा कि ब्लैक बोर्ड पर अभद्र शब्द लिखे हैं। शिविर में लोगों के अलावा महिलाओं व बच्चे भी आ रहे थे।

संवाददाता ने ब्लेक बोर्ड पर लिखे अभद्र शब्द के बारे में पार्षद शमा मिर्जा को अवगत करवाया। स्कूल में ही मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक इंदुबाला शर्मा को भी बताया। इसके बाद पार्षद ने तत्काल ब्लैक बोर्ड साफ करवाया।

पार्षद ने ध्यान नहीं पडऩे की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया तो प्रधानाध्यापिका ने कक्षा-कक्ष नियमित रूप से काम नहीं आने की बात कही और इसे असामाजिक तत्वों की शरारत बता दी। बड़ी बात यह कि कक्षाकक्ष में दो ब्लैक बोर्ड हैं। दोनों पर पहाड़े और अंग्रेजी की स्पेलिंग भी लिखी हुई थी। दरवाजा भी है, जिस पर ताला लगाया जाता है।

डेढ़ बजे आई मशीन
भामाशाह शिविर में शहरवासी परेशान भी हुए। यहां सूचना के बाद मोहल्लेवासी पहुंचने लगे। सामान्य पूछताछ के अलावा कुछ नहीं हो ेरहा था। आधार कार्ड के लिए मशीन नहीं आई थी। इस पर पार्षद पति आसिफ मिर्जा ने विरोध किया। शिविर बंद कराने की धमकी दे दी। पार्षद ने भी समर्थन करते हुए ऐसे शिविर को औचित्यहीन बताया। इसके बाद डेढ़ बजे मशीन पहुंची और शिविर शुरू हो सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो