scriptनोएडा: बच्‍चे की वीडियो पर हुआ विवाद, पिस्‍टल से की फायरिंग | noida firing on video of child | Patrika News

नोएडा: बच्‍चे की वीडियो पर हुआ विवाद, पिस्‍टल से की फायरिंग

locationनोएडाPublished: Oct 23, 2017 11:49:48 am

Submitted by:

sharad asthana

सेक्टर-22 चौड़ा रघुनाथपुर की घटना, कोतवाली सेक्टर-24 में की शिकायत

firing
नोएडा। सेक्टर-22 चौड़ा रघुनाथपुर में शुक्रवार रात एक बच्चे की वीडियो देख उसे कुत्ते जैसी हरकत का कहना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक पर बच्चे के पिता ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। मौके पर मौजूद लोगों के बीच बचाव करने के बाद आरोपी अपने तीन दोस्तों के साथ कार में बैठकर फरार हो गया। पीडि़त युवक ने आरोपी और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 24 में शिकायत की है।
पानी का प्‍लांट चलाता है पीड़ि‍त

पुलिस के मुताबिक पीड़‍ित राकेश शर्मा सेक्टर-22 चौड़ा रघुनाथपुर में रहते हैं। वह गांव में ही पानी का प्लांट चलाते हैं। राकेश ने बताया कि उनके बचपन का दोस्त श्रवण निवासी नवादा रसूलपुर शुक्रवार रात उनसे मिलने के लिए पानी के प्लांट पर आया। उसके साथ तीन अन्य लोग थे। बातचीत के दौरान एक साथी ने उन्हें श्रवण के बेटे की वीडियो दिखाई, तो उन्होंने बोल दिया कि यह तो कुत्ते जैसी हरकत करता है। तभी एक ने कहा कि उसके भतीजे के बारे में ऐसा क्यों कहा। ऐसे में राकेश ने कहा कि यदि उन्हें उसकी कोई बात बुरी लगी हो, तो आगे से नहीं बोलेगा।
कार से पिस्‍टल लाकर की फायरिंग

इसी बात को लेकर श्रवण और उनकी बहस शुरू हो गई। राकेश का आरोप है कि श्रवण अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी अपनी कार से पिस्टल निकालकर लाया और उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। उन्होंने तुरंत ही घरवालों को और पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी आरोपी कार में सवार होकर फरार हो चुके थे। पीड़ि‍त ने थाने में श्रवण और उसके तीन साथियों के खिलाफ शिकायत दी है। सेक्टर-24 थाना प्रभारी उम्मेद कुमार ने इस संबंध में बताया कि पानी प्लांट मालिक ने शिकायत की है और उसके हिसाब से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो