दीदी के शपथ समारोह में नए मोर्चे की चर्चा

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह की ख़बरें आज के कई अख़बारों की पहली हेडलाइन है.

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ईश्वर और अल्लाह के नाम पर शपथ ली. इंडियन एक्स्प्रेस ने इसी ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंचे उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेशनल कांफ्रेस के नेता फ़ारुक़ अब्दुल्लाह की फ़ोटो छापी और लिखा है कि दीदी के मेहमानों की नए मोर्चे की बात.

अख़बार ने लालू के इस बयान को मोटे मोटे अक्षरों में प्रकाशित किया है कि समान विचार धारा वाली पार्टियां भाजपा को रोकने के लिए एक साथ आएंगी और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो भाजपा देश को बांट देगी.

एशियन एज लिखता है ममता के शपथ ग्रहण में तीन मुख्यमंत्री और जेटली हुए शामिल, दीदी फेडरल फ्रंट में एक अहम किरदार के तौर पर उभरीं.

लालू ने कहा, भाजपा को रोकना होगा

इमेज स्रोत, Sanjay Kumar

इमेज कैप्शन, लालू ने कहा, भाजपा को रोकना होगा

वहीं अख़बार ने ममता के इस बयान को भी प्रमुखता दी है कि सबसे पहले उन्होंने ही फेडरल फ्रंट की बात की थी.

यही ख़बर स्टेट्समैन की भी पहली ख़बर है. और इसी के बग़ल में एक तस्वीर छपी है जिसमें अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जापान के हिरोशिमा में पहमाणु बम हमले के दौरान जीवित बचे एक व्यक्ति से मिल रहे हैं. अख़बार ने हेडलाइन लगाई है- राष्ट्रपति ओबामा ने हिरोशिमा के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.

वहीं पायोनियर के पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये बयान प्रमुखता से छापा गया है कि वो पूर्वोत्तर भारत को दक्षिण पूर्व एशिया का गेटवे बनाना चाहते हैं.

अख़बार के मुताबिक़ मोदी कल पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में हिस्सा लेने मेघायल की राजधानी शिलॉन्ग गए और बाद में उन्होंने वहां एक रैली को भी संबोधित किया. मोदी ने इस मौक़े पर मेघालय के तीन ट्रेनों की घोषणा के अलावा एक इंटरनेशनल मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम की आधारशिला रखी.

हिंदुस्तान टाइम्स में एक विशेष ख़बर है. ख़बर बाल विवाह को लेकर है. अख़बार कहता है कि जब अपनी बेटियों की कम उम्र में शादी करने का मामला आता है तो हिंदू और मुसलमान परिवारों में ज़्यादा अंतर नहीं दिखाई पड़ता है.

अख़बार ने 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए लिखा है कि कम उम्र में शादियों के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन हिंदु और मुसमलान महिलाओं के लिए हालात अब भी बहुत ख़राब है.

आंकड़े बताते हैं कि हिंदुओं में कुल 31.3 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 साल से पहले हो रही है वहीं मुसलमानों में ये संख्या 30.6 प्रतिशत है. सिखों में ये आंकड़ा 10.9 और ईसाइयों में 12 प्रतिशत है.

एशियन एज के पहले पन्ने पर ख़बर है कि शाह ने कैबिनेट में फेरबदल की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने इसकी कोई तारीख़ नहीं बताई.

कौन लेगा सोनोवाल की जगह

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कौन लेगा सोनोवाल की जगह

अख़बार के मुताबिक़ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पद छोड़ कर असम के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले सर्बानंद सोनोवाल की ज़िम्मेदारी जल्द ही किसी को दी जाएगी.

उधर स्टेट्समैन के पहले पन्ने पर बाईं तरफ़ एक तस्वीर लगी है जिसमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 52वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते दिख रहे हैं.

वहीं डीएनए में मध्य प्रदेश की एक घटना पर कार्टून में चुटकी गई है. इसमें दो अफ़सर बात कर रहे हैं. एक कहता है कि बहुत दिन से सोच रहा था कि ट्रांसफ़र करा लूं. नहीं हो रहा था. आख़िरकार मुझे नेहरू की तारीफ़ में फ़ेसबुक पर एक पोस्ट लिखनी पड़ी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)