world
  • text

PRESENTS

sponser-logo
उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अपने भगोड़े साथी को गोली मारी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अपने भगोड़े साथी को गोली मारी

उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अपने भगोड़े साथी को गोली मारी

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके तीन सैनिकों ने उत्तर कोरिया की सेना से भागकर दक्षिण कोरिया आ रहे एक जवान को बचाया है.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके तीन सैनिकों ने उत्तर कोरिया की सेना से भागकर दक्षिण कोरिया आ रहे एक जवान को बचाया है.

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके तीन सैनिकों ने उत्तर कोरिया की सेना से भागकर दक्षिण कोरिया आ रहे एक जव ...अधिक पढ़ें

    दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके तीन सैनिकों ने उत्तर कोरिया की सेना से भागकर दक्षिण कोरिया आ रहे एक जवान को बचाया है. उत्तर कोरिया के सैनिकों ने भागने की कोशिश कर रहे इस जवान को गोली मार दी थी.

    दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि ज्वाइंट सिक्योरिटी जोन में तैनात दक्षिण कोरिया के तीन सैनिक घायल उत्तर कोरियाई जवान को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित क्षेत्र में ले गए. जहां से उसे एक अस्पताल पहुंचाया गया.

    बता दें, ज्वाइंट सिक्योरिटी जोन दोनों देशों को विभाजित करने वाला क्षेत्र है.

    मंत्रालय की ओर से घटना के बारे में बहुत कम जानकारी दी गई है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के खतरे के मद्देनजर ज्वाइंट सिक्योरिटी जोन में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के निगरानी केंद्र ने घटना की वीडियो फुटेज सार्वजनिक करने से मना कर दिया.

    ऐसा माना जा रहा है तस्वीर में उत्तर कोरिया के चार सैनिकों को भगोड़े जवान के ऊपर सीमा रेखा पार करते समय गोलियां दागते और साथ ही दक्षिण कोरिया क्षेत्र में गोलीबारी करते देखा जा सकता है. यह दोनों बातें दोनों देश के बीच 1950-1953 के बीच हुए कोरियाई युद्ध के अंत में युद्ध विराम संधि का उल्लंघन हैं.

    गोलियों से घायल सैनिक की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर तीसरी बार उसका ऑपरेशन करने की तैयारी कर रहे हैं.

    Tags: North Korea