scriptभाजपा विधायक के घर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की भर आईं आंखें, परिजनों से कही यह बात | Home Minister Rajnath Singh Reach BJP MLA Lokendra House In Bijnore | Patrika News
बिजनोर

भाजपा विधायक के घर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की भर आईं आंखें, परिजनों से कही यह बात

नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान की लखनऊ जाते समय सीतापुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी

बिजनोरFeb 27, 2018 / 01:05 pm

sharad asthana

rajnath singh
बिजनौर। भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान की सात दिन पहले सीतापुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे में कुल पांच लोगो की मौत हुई थी। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बाद मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह विधायक के पैतृक आवास आलमपुरी हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वह सुबह दिल्ली सफदरगंज एयरपोर्ट से 11.35 बजे विधायक के पैतृक आवास के लिए रवाना हुए। करीब पौने एक बजे उनका हेलीकाॅप्टर बिजनौर के आलमपुरी गांव से सफदरगंज दिल्ली के लिए उड़ा।
हाेली को देखते हुए इस आईपीएस ने मुसलमानों को समझाई मुहम्‍मद साहब की सहनशीलता

25 मिनट तक रहे विधायक के आवास पर

मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गृहमंत्री लोकेंद्र चौहान के पैतृक आवास पर पहुंचे। सबसे पहले उन्‍होंने विधायक को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में उन्‍होंने विधायक के बच्चों और पत्नी से मिलकर उनका हालचाल पूछा और केंद्र सरकार की तरफ से परिवार को समय-समय पर हरसंभव मदद देने की बात कही। तकरीबन 25 मिनट तक विधायक के आवास में रहने के बाद गृहमंत्री कार से आलमपुरी हेलीपैड की तरफ रवाना हो गए और वहां से दिल्ली चले गए।
यूपी के इस एयरपोर्ट से इन 45 जिलों के यात्री भर सकेंगे उड़ान, 2050 तक 10 करोड़ से ज्‍यादा यात्री पकड़ेंगे फ्लाइट

मुख्‍यमंत्री भी आ चुके हैं सांत्‍वना देने

उधर, गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिजनौर एसपी प्रभाकर चौधरी की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए थे। साथ ही एनएसजी और एसपीजी की टीम को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह तय समय से करीब आधा घंटा लेट पहुंचे। आपको बता दें कि नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान की लखनऊ जाते समय सीतापुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद 22 फरवरी को उनका अंतिम संस्‍कार उनके पैतृक निवास आलमपुरी में किया गया था। इसमें भाजपा के कई मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए थे। इसके बाद यूपी इन्‍वेस्‍टर्स समिट खत्‍म होने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उनके परिवार को सांत्‍वना देने के लिए आलमपुरी पहुंचे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो