scorecardresearch
 

गुमनामी की मौत मर गई बॉलीवुड की एक हसीन अदाकारा

कराची में जन्मी एक खूबसूरत लड़की एक वक्त मुंबई के दिल की धड़कन हुआ करती थी. जिस देवानंद पर हर लड़की फिदा थी, वही देवानंद तब 'टैक्सी ड्राइवर' में इस खूबसूरत अदाकारा के साथ आए तो एक वक्त सुरैया को भी इस पर रश्क हो गया.

Advertisement
X
शीला रमानी  (फाइल फोटो)
शीला रमानी (फाइल फोटो)

कराची में जन्मी एक खूबसूरत लड़की एक वक्त मुंबई के दिल की धड़कन हुआ करती थी. जिस देवानंद पर हर लड़की फिदा थी, वही देवानंद तब 'टैक्सी ड्राइवर' में इस खूबसूरत अदाकारा के साथ आए तो एक वक्त सुरैया को भी इस पर रश्क हो गया.

पचास के दशक की इस खूबसूरत अदाकारा का नाम शीला रमानी था. हर किसी ने शीला रमानी की बोलती आंखों का जादू भी देखा और रंगीन मिजाज भी, लेकिन बुधवार को जब मायानगरी से महज 550 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के मऊ में शीला रमानी ने आखिरी सांस ली तो बॉलीवुड को पता भी नहीं चला.

न कोई ट्वीट न कहीं अफसोस
शीला की मौत पर न कोई ट्वीट आया-न किसी ने अफसोस जाहिर किया. अरसे से मऊ के उसी घर में रह रहीं शीला ने आखिरी सांस गुमनामी में ही ली. 14 फिल्मो में काम कर चुकी शीला रमानी ऐसी अदाकारा थी जो बंटवारे के बाद भी पाकिस्तान जाकर वहां की फिल्म में भी अपना जादू दिखाकर मुबंई लौटीं और फिल्म फंटूश की तो सड़क पर शीला का चलना मुश्किल हो गया.

Advertisement

जहां बचपन बीता वहीं ली आखिरी सांस
कहते हैं वक्त बदलते देर नहीं लगती. ऑस्ट्रलिया, कोलबिंया, दक्षिण अफ्रिका में शादी के बाद जिंदगी गुजारने वाली शीला रमानी आखिर में उसी घर में आ गईं, जहां बचपन बीता था और आखरी सांस भी उसी घर में ली. लेकिन सवाल उनके जाने का नहीं, सवाल उनकी याद न आने का है. कभी उन्हें चमकता सितारा मानकर बॉलीवुड उनके कदमों में बिछा रहा लेकिन जब दुनिया को अलविदा कहने का वक्त आया तो न बॉलीवुड को उनकी याद आई और न किसी ने अलविदा कहा.

Advertisement
Advertisement