scorecardresearch
 

बीजेपी के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे का निधन

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि चौबे के निधन से बिहार और पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.

Advertisement
X

बीजेपी के पूर्व सांसद लाल मुनि चौबे का लंबी बीमारी के बाद नई दिल्ली के एम्स में शुक्रवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. चौबे ने 1996 से लेकर 2009 तक लोकसभा में चार बार बक्सर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वह विधानसभा में कैमूर जिले की चैनपुर सीट से तीन बार विधायक रहे थे.

वाराणसी में होगा अंतिम संस्कार
पार्टी लाइन से ऊपर उठकर नेताओं ने चौबे के निधन पर शोक प्रकट किया. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि चौबे के निधन से बिहार और पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी मृत्यु से राज्य की राजनीति में जो कमी पैदा हुई है, उसे भर पाना कठिन है. वह अपनी ईमानदारी और सादगीपूर्ण जीवन से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत थे. पांडे ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को वाराणसी में किया जाएगा.

4 बार सांसद चुने गए थे लालमुनि चौबे
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद , राबड़ी देवी, जीतन राम मांझी और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार और अन्य ने चौबे के निधन पर शोक प्रकट किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के करीबी समझे जाने वाले चौबे ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर विद्रोही तेवर अपना लिया था.

Advertisement
Advertisement