sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
Highlights, इंडिया vs साउथ अफ्रीका : टीम इंडिया ने 7 रन से जीता मैच, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / Highlights, इंडिया vs साउथ अफ्रीका : टीम इंडिया ने 7 रन से जीता मैच, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

Highlights, इंडिया vs साउथ अफ्रीका : टीम इंडिया ने 7 रन से जीता मैच, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

LIVE India vs South Africa 3rd T20
LIVE India vs South Africa 3rd T20

Live Cricket Score, India vs South Africa Today, लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया वस साउथ अफ्रीका टुडे - Ind vs SA Live Crick ...अधिक पढ़ें

    केपटाउन टी20 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. केपटाउन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 172 रन बनाए और इसके जवाब में मेजबान टीम 165 रन बना पाई. साउथ अफ्रीका के लिए उसके कप्तान डुमिनी ने 55 रनों की पारी खेली. लेकिन अपना डेब्यू कर रहे यॉन्कर ने महज 24 गेंद में 49 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब रही. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 और बुमराह, पांड्या, रैना और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट झटका.

    इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे का खात्मा जीत के साथ किया. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जरूर 1-2 से गंवाई लेकिन इसके बाद उसने वनडे सीरीज पर 5-1 और टी20 सीरीज 2-1 से जीती. विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं जिसने साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर वनडे और टी20 सीरीज में हराया है.

    इससे पहले केपटाउन टी20 में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा धवन ने 47 रन बनाए वहीं सुरेश रैना ने भी 43 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 21 और दिनेश कार्तिक ने तेज-तर्रार 13 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए जूनियर डाला ने 3 और मॉरिस ने 2 विकेट लिए.

    इससे पहले केपटाउन टी20 की शुरुआत टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में की. पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने दो चौके लगाए लेकिन अगले ही ओवर में वो जूनियर डाला का शिकार हो गए. जूनियर डाला की अंदर आती गेंद पर रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. टी20 में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय बल्लेबाज एक ही गेंदबाज के खिलाफ लगातार तीन बार आउट हुआ है.

    रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सुरेश रैना ने क्रीज पर कदम रखा और उन्होंने आते ही जूनियर डाला की गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद रैना ने फेहलुकवायो की दो गेंदों में लगातार दो चौके जड़े. 6 ओवर के पावर प्ले में इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 57 रनों तक पहुंचा दिया. धवन और रैना की साझेदारी 10वें ओवर में तबरेज शम्सी ने तोड़ी. शम्सी ने रैना को 43 रनों पर पैवेलियन लौटा दिया. टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में 81 रन बनाए.

    शिखर धवन ने मनीष पांडे के साथ पारी संभालने की कोशिश की लेकिन पांडे 14वें ओवर में जूनियर डाला का शिकार हो गए. पांडे ने 13 रन बनाए. इसके बाद धवन भी 47 रन बनाकर रन आउट हो गए. आखिर में हार्दिक पांड्या ने कुछ कमाल करने की कोशिश की हालांकि वो एक ही छक्का लगा सके. धोनी भी नाकाम रहे और 12 रन बनाकर डाला को विकेट दे बैठे. आखिर में दिनेश कार्तिक ने 6 गेंद में 3 चौके लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को 172 रनों तक पहुंचाया.