tech
  • text

PRESENTS

sponser-logo
इस साल बंद हो जाएगा iPhone X, आएगा ये नया फोन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / तकनीक / इस साल बंद हो जाएगा iPhone X, आएगा ये नया फोन

इस साल बंद हो जाएगा iPhone X, आएगा ये नया फोन

आईफोन 8 प्लस:  इसके 64GB को कस्टमर्स 77,560 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे सितंबर में 75,450 रुपये में लॉन्च किया था.
आईफोन 8 प्लस: इसके 64GB को कस्टमर्स 77,560 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे सितंबर में 75,450 रुपये में लॉन्च किया था.

एप्पल इस साल के अंत तक अपना फ्लैगशिप प्रोडक्ट iPhone X पूरी तरह से बंद कर सकती है.

    आईफोन के मुरीदों के लिए एक बुरी खबर है. दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल iphone X बनाना बंद कर सकती है. इसकी वजह इस iphone को मिल रहा कमजोर रिस्पॉन्स हैं. इसकी जगह पर एप्पल iphone X का सेकेंड जेनरेशन मॉडल ला सकती है. यह बात ताइवान के बिजनेस ग्रुप KGI सिक्योरिटीज से जुड़े एक सीनियर एनालिस्ट ने कही है. एप्पल के सबसे फेमस एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने कहा है कि क्यूपर्टिनो की यह कंपनी कम कीमतों पर iphone X नहीं बेचेगी, क्योंकि इसका असर दूसरे प्रॉडक्ट्स पर पड़ेगा.



    MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कुओ का अनुमान है कि एप्पल जनवरी-मार्च क्वॉर्टर 2018 में आईफोन X की करीब 1.8 करोड़ यूनिट्स बेचेगी. उन्होंने कहा है, 'हमने 2018 की पहली तिमाही और दूसरी तिमाही के लिए iphone X के शिपमेंट्स को घटाकर क्रमशः 1.8 करोड़ और 1.3 करोड़ यूनिट कर दिया है. जबकि मार्केट्स ने इस अवधि के दौरान क्रमशः 2-3 करोड़ यूनिट्स और 1.5-2 करोड़ यूनिट्स सेल्स का अनुमान लगाया था.



    2018 में बंद हो जाएगा iPhone X का प्रोडक्शन  
    'एनालिस्ट के मुताबिक, 'हमारा मानना है कि 2018 के मध्य तक iphone X का बनना बंद हो जाएगा और इसकी टोटल शिपमेंट करीब 6.2 करोड़ यूनिट की ही होगी. जबकि पहले 8 करोड़ यूनिट्स iphone X बिकने का अनुमान लगाया गया था.' कुओ का कहना है, 'अगर एप्पल 2018 की दूसरी तिमाही के बाद आईफोन X को कम दाम पर बेचना जारी रखती है तो इसका असर प्रॉडक्ट ब्रांड वैल्यू और 2018 की दूसरी तिमाही में आने वाले नए मॉडल्स पर पड़ेगा.' चीन में iphone X की उम्मीद से कमजोर डिमांड को देखते हुए मार्केट एनालिस्टों को 2018 की पहली छमाही में इसके शिपमेंट्स को घटाना पड़ा है.

    ये भी पढ़ें:
    अमेरिका का सिर दर्द बना भारत का 'गुड मॉर्निंग'
    खुशखबरी, अब खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगी मोबाइल की टूटी स्क्रीन

    Tags: Tech news